IND vs AUS 1st Test LIVE SCORE: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत 4 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच आज से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया की नजर लगातार चौथी बार सीरीज पर कब्जा करने की है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली जाने वाली यह टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद खास है. इस सीरीज को 3-0 या 3-1 से जीतकर टीम इंडिया आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट कटा सकती है. साथ ही वह आईसीस टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन की कुर्सी भी हथिया सकती है. ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी इस मौके को नहीं गंवाना चाहेगी. नागपुर टेस्ट मैच में तीन खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव और केएस भरत का टेस्ट में डेब्यू हो रहा है वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉड मर्फी पहली बार टेस्ट खेलने उतर रहे हैं.
Source link