आजकल स्मार्ट टीवी का जमाना है. स्मार्ट टीवी में रेगुलर टीवी चैनल्स के अलावा कई OTT ऐप्स का आनंद लिया जा सकता है. साथ ही इनमें YouTube के सभी कंटेंट को टीवी में बड़ी स्क्रीन पर भी देखने का मौका मिलता है. साथ ही इसमें वॉयस कमांड का भी सपोर्ट होता है. लेकिन, स्मार्ट टीवी महंगे आते हैं. ऐसे में हम आपको यहां एक सस्ता जुगाड़ बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने पुराने टीवी को ही स्मार्ट बना सकेंगे.
(*4*)
Source link