डीसीपी काशी जोन ने बताया कि नूरुल ने जब छत पर जाकर देखा तो इकराम के साथ उसकी पत्नी आपत्तिजनक स्थित में थी. यह देख नूरुल भड़क उठा. इकराम और नूरुल की पत्नी की चोरी पकड़ी गई. तब इकराम ने ढिढाई से नूरुल के सामने आकर कहा कि उसका संबंध उसके पत्नी से है. इतना सुनते ही नुरूल ने इकराम को जमीन पर गिरा दिया और लुंगी उसके गले में लपेट कर उसका गला दबा दिया. सांस नहीं ले पाने के कारण इकराम की मौत हो गई
(*1*)