PFI Network in MP :एनआईए और एसटीएफ की टीमों को जानकारी मिली थी वाजिद खान पीएफआई नेटवर्क के लिए लंबे समय से काम कर रहा था. उसके तार इंदौर में कोर्ट रूम की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रही सोनू मंसूरी से जुड़े होने के सबूत मिले हैं. एनआईए और एसटीएफ की टीमों ने वाजिद के घर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया. युवक लंबे समय से भोपाल में रह रहा था. बताया जा रहा है वो वकालत करता है. इंदौर में सोनू की गिरफ्तारी के बाद वो श्योपुर लौटा है. स्थानीय लोगों को भी इसके पीएफआई से जुड़े होने की जानकारी नहीं थी.
Source link