America Crime News: आरोपी की पहचान जॉन माइकल मुस्बैक के रूप में हुई है. वह न्यू जर्सी के हेडनफील्ड का रहने वाला है. मुस्बैक ने डार्क वेब (*13*) पीड़िता की हत्या के लिए प्लान बनाया, जबकि उसका मामला कोर्ट में चल भी रहा था. उस वेबसाइट का उपयोग करते हुए मुस्बैक ने ऑनलाइन पीड़िता के हत्या की व्यवस्था की. अभियोजकों ने कहा कि मुस्बैक ने पीड़िता को मारने का फैसला इसलिए किया ताकि नाबालिग उसके खिलाफ लंबित आपराधिक मामले में गवाही न दे सके. आरोपी को अक्टूबर 2017 में बच्ची के खतरे के लिए भी दोषी ठहराया जा चुका था. जिसमें उसे 2 साल की जेल की सजा मिली थी.
Source link