श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन यकीनन खेल खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक हैं. बड़े-बड़े बल्लेबाज कभी मुथैया मुरलीधरन के नाम से खौफ खाया करते थे, लेकिन यह दिग्गज स्पिनर शादी के नाम से डरता था. फिर मुरलीधरन की मुलाकात भारत में चेन्नई की रहने वाली मधिमलार रामामूर्ति से हुई. मधिमलार से पहली मुलाकात में ही यह स्पिनर अपना दिल दे बैठा और सगाई की अंगूठी पहना दी.
Source link