Dimple Kapadia Grand Daughter Naomika Saran: बीते जमाने की मशहूर एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की नातिन नाओमिका सरन ने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी कर ली है. हाल में डिंपल कपाड़िया ने नाओमिका सरन की ग्रेजुएशन सेरेमनी में शिरकत की थी. नाओमिका ने सोशल मीडिया पर अपनी इस ग्रेजुएशन सेरेमनी की कई फोटोज शेयर की हैं. अब इस स्टार किड की लेटेस्ट फोटोज को देखकर लोग उनकी तुलना नानी डिंपल कपाड़िया से कर रहे हैं.
Source link