Railway के फर्जी अफसर बन कर रहे बड़ा खेल !, डाकघर के अधिकारी बनकर भी लूटते थे पैसे | Tafteesh | BiharBihar में इन दिनों फर्जी अवसरों का गिरोह काफी एक्टिव हो गया है जो अधिकारी का चोला ओढ़कर भोले भले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं हालांकि वे पुलिस की मुस्तादी के कारण अपनी ही बने जाल में फंसे भी जा रहे हैं Siwan के बाद Gopalganj में पुलिस ने चार ऐसे शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो रोज खुद को रेलवे और डाकघर का अफसर बताकर काली कमाई किया करते थे
Source link