ऋषि कपूर, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ के साथ फिल्मों में काम में काम करने वाली पाकिस्तानी अभिनेत्री जेबा बख्तियार अपने करियर से ज्यादा अपनी लवलाइफ को लेकर चर्चा में रहीं हैं. जेबा ने 4 बार शादी की है. जिनमें से जेबा के 2 शौहर पाकिस्तान से हैं और 2 शौहर भारत से रहे हैं. जेबा बख्तियार अदनान सामी और जावेद जाफरी से भी निकाह कर चुकी हैं. ऋषि कपूर स्टारर फिल्म हिना से डेब्यू करने वाली जेबा बख्तियार लोगों को काफी पसंद आईं थीं.
(*4*)
Source link