Misconceptions about coronary heart assault: 40 के बाद ही हार्ट अटैक आता है. हार्ट का इलाज कराने के बाद व्यक्ति बहुत स्लो हो जाता है. दवा लेने से हार्ट से संबंधित बीमारियां नहीं होंगी. ये कुछ ऐसे अफवाह जो अक्सर दिल की सेहत के लिए फैलाई जाती है. हार्ट की बीमारी न हो, इसके लिए हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज सबसे अधिक जरूरी है. इसके अलावा व्यक्ति की जटिलताओं का निदान डॉक्टर के बिना नहीं किया जा सकता है.
(*5*)
Source link