(*5*)
जयपुर. पिंकसिटी जयपुर में गैंगस्टर्स के बढ़ते आतंक (Gangsters Terror) के बाद व्यापारियों के साथ-साथ अब आमजन में भी खौफ फैलने लगा है. पहले केवल फोन पर धमकी देकर रंगदारी (Extortion Money) मांगने वाले गैंगस्टर फायरिंग पर उतर आए हैं. दो दिन पहले गुलाबीनगरी के प्रसिद्ध जी क्लब के गेट पर हुई फायरिंग के बाद अब इस मामले में क्लब मालिक अक्षय गुरनानी ने मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट विष्ण शर्मा.
Source link