नई दिल्ली. इंडियन क्रिकेट टीम के प्लेयर केएल राहुल और सुनील शेट्टी की बेटी व बॉलीवुड हीरोइन आथिया शेट्टी की शादी के दौरान दोनों को तोहफे में मिली गाड़ियां सुर्खियां बन रही हैं. सलमान खान और विराट कोहली ने दोनों को तोहफे में करोड़ाें की कारें गिफ्ट की हैं. वहीं एमएस धोनी ने राहुल को कावासाकी निंजा एच 2 आर सुपरबाइक तोहफे में दी है. लेकिन क्या आप जानते हैं केएल राहुल के ससुर और आथिया के पिता सुनील शेट्टी भी कारों के खासे शौकीन हैं और उनके गैराज में एक से बढ़कर एक कारें हैं. आइये देखें कौन सी कारें है सुनील की पसंद…
Source link