नई दिल्ली. इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बेट्समैन केएल राहुल और सुनील शेट्टी की बेटी व बॉलीवुड हीरोइन आथिया शेट्टी ने शादी कर ली है. दो सेलिब्रिटीज की शादी हमेशा ही चर्चा का टॉपिक रहती है लेकिन इस शादी की चर्चा इसलिए भी जोरों पर है क्योंकि बड़ी-बड़ी हस्तियों ने न्यूली मैरिड कपल को करोड़ाें के गिफ्ट दिए हैं. इन हस्तियों में भारतीय टीम के एक्स कैप्टिन महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल हैं. MS ने केएल राहुल को शादी के गिफ्ट के तौर पर सुपर बाइक दी है. आइये जानते हैं धोनी ने राहुल को कौन सी बाइक दी है, इसकी क्या कीमत है और ये क्यों है खास….
Source link