(*7*)Crime News: महाराष्ट्र के पुणे जिले में नदी के किनारे तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के सात सदस्यों के शव मिले हैं. पहले खबर थी कि नगर जिले के परनेर तालुका के निघोज में रहने वाले इस परिवार ने भीमा नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को भीमा नदी में पति-पत्नी, बेटी और दामाद समेत उनकी 3 नाती-नातिन के शव मिले हैं. मगर पुलिस ने बताया है कि अब ये आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या का मामला है.
(*7*)
(*7*)Source link