2023 Netaji Subhash Chandra Bose Wishes Speech Quotes: देश के स्वतंत्रता आन्दोलन के सबसे बड़े नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 127वीं जयंती है. पूरा देश इस दिन को पराक्रम दिवस (Parakram Diwas) के रूप में मनाता है. तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा, जय हिन्द जैसे कई नारों से देश की आजादी की लड़ाई में नई ऊर्जा भरने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओडिशा के कटक में हुआ था. नेताजी की जिंदगी और उनका देश के लिए त्याग युवाओं के लिए आज भी प्रेरणादायक है. यही वजह है कि आज आजादी के इस महानायक की याद में देश उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. उनकी जयंती पर आपके लिए उनके कुछ जोशीले कोट्स लेकर आए हैं, जिन्हें शेयर कर आप उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दें सकते है. इन कोट्स को पढ़कर आपके अंदर जोश आ जाएगा.
Source link