नई दिल्ली. जब भी कोई कार खरीदता है तो कलर को लेकर काफी कंफ्यूजन रहता है. ऐसे में लोग यूनिवर्सल कलर जैसे व्हाइट या ब्लैक खरीदते हैं लेकिन चटक रंगों की आस सभी के मन में रहती है. ऐसे में अब BMW आपकी इस उलझन को सुलझाने के लिए खास Colour Changing Car लेकर आई है. इस कार को बीएमडब्ल्यू ने लॉस वेगास में चल रहे सीईएस ईवेंट के दौरान शोकेस किया है. आइये तस्वीरों में देखें इस खास कार की झलक…
Source link