चााइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव टीम इंडिया से अंदर-बाहर होते रहे हैं. उन्हें दिसंबर में बांग्लादेश दौरे पर मेजबान टीम के खिलाफ टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन के बावजूद अगले मैच से बाहर कर दिया गया था. कुलदीप ने तब एक टेस्ट मैच में 8 विकेट अपने नाम किए थे. श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में उन्हें युजवेंद्र चहल की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. कुलदीप ने इस मौके को भुनाते हुए 3 विकेट चटकाए. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. बावजूद इसके सोशल मीडिया पर लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि क्या श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्हें मौका मिलेगा या बांग्लादेश दौरे की तरह अगले मैच से ड्रॉप कर दिया जाएगा.
Source link