Drug Peddlers (*10*): पंजाब पुलिस टीमों ने राज्य भर में नशे से प्रभावित इलाकों में नाकाबंदी और तलाशी मुहिम चलाकर और राज्य भर के संवेदनशील रास्तों पर नाके लगाकर 418.44 किलो हेरोइन बरामद की है. इसके अलावा पंजाब पुलिस की टीमों द्वारा गुजरात और महाराष्ट्र के बंदरगाहों से 147.5 किलो हेरोइन बरामद की गई, जिससे केवल छह महीनों में हेरोइन की कुल प्रभावी रिकवरी 565.94 किलो हो गई है.
Source link