2023 Lohri Best Outfit Dress Idea for Women: उत्तर भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक लोहड़ी का त्योहार माना जाता है. पंजाब और हरियाणा में इसे खास तौर पर मनाया जाता है. इस त्योहार के दिन लोग सजधज कर तैयार होते हैं और नए कपड़े पहनते हैं. महिलाओं के साथ साथ पुरुष भी इस दिन अच्छे से तैयार होते हैं और साथ मिलकर त्योहार का आनंद उठाते हैं. इस दिन के लिए महिलाएं खास पंजाबी सूट पहनती हैं. यही वजह है कि इस दिन चारों तरफ फैशन का एक अलग ही टशन नजर आता है. लोहड़ी पर आप भी अगर अपने लुक को पंजाबी टच देना चाहती हैं तो इन एक्ट्रेसेस के आउटफिट से आइडिया ले सकती हैं.
Source link