IND vs SL 1ST ODI: किसी बैटर ने दोहरा शतक जड़ा हो, वो भी वनडे में और अगर उसे अगले ही मैच में प्लेइंग-XI में जगह ना मिले तो किसी के लिए भी इसे हजम करना मुश्किल है. लेकिन, भारतीय क्रिकेट में कुछ ऐसा ही हुआ. श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी वनडे से पहले ही रोहित शर्मा ने यह कह दिया कि ईशान टीम में नहीं रहेंगे. क्योंकि हमें शुभमन गिल को मौका देना है. अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि कहीं ईशान का भी हाल तो करुण नायर जैसा नहीं हो जाएगा, जो टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी जड़ने के बाद टीम इंडिया से ऐसे बाहर हुए कि अबतक वापसी हुई ही नहीं.
Source link