katrina kaif Fashion: कैटरीना कैफ न सिर्फ बला की खूबसूरत हैं, बल्कि उनका स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस भी कमाल का है. कैट हर ड्रेस में बेहद अट्रैक्टिव नजर आती हैं. फैशन और स्टाइल में उनका कोई तोड़ नहीं है. ट्रैडिशनल ड्रेस हो या वेस्टर्न वियर, हर अंदाज में कैट लाजवाब नज़र आती हैं. अपने स्टाइलिश लुक के लिए वे बॉलीवुड में बेहद मशहूर हैं. यंग गर्ल्स भी कैट की ड्रेसिंग सेंस को फॉलो करना पसंद करती हैं. हम आपको कैटरीना कैफ की कुछ लेटेस्ट ड्रेसिंग स्टाइल के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप भी रीक्रिएट कर पार्टी, फंक्शन में छा सकती हैं.
Source link