Mandira Bedi Cricket Reality Show: क्रिकेट की एंकरिंग में ग्लैमर का जो रंग आज नजर आता है, उसकी नींव काफी साल पहले मंदिरा बेदी ने ही रखी थी. उन्होंने 2003 के वनडे विश्व कप में अपने ग्लैमरस अंदाज से सबका दिल जीत लिया था. इसके बाद भी आईसीसी के कई इवेंट में मंदिरा ने अपनी छाप छोड़ी. वो आईपीएल में भी एंकरिंग करते नजर आ चुकी हैं. एक बार फिर मंदिरा क्रिकेटमें कमबैक करने जा रही है. उन्होंने आईपीएल की एक चैंपियन टीम से हाथ मिलाया है और अब वो भारत के छोटे-छोटे शहरों से टैलेंट ढूंढेंगी.
Source link