Transwoman Sanjana Tiwari Auto Driver: संजना तिवारी स्वयंसेवी संस्था के साथ मिलकर ट्रांस लोगों की मदद कर रही हें. संजना अपने जीवन के कड़वे और डरवाने पहलुओं से अवगत कराती हैं. वह बताती हैं कि 5 भाई बहनों में वह सबसे बड़ी थीं जोकि एक लड़के रूप में जन्मी थीं. लेकिन उसे एक औरत की तरह सजना-संवरना पसंद था. उसे अपने पड़ोस के लड़के पसंद थे. लेकिन इस डर से कि उसके पिता और पड़ोसी क्या कहेंगे, उसने कभी भी अपनी लैंगिक पहचान का खुलासा नहीं किया.
Source link