Rajat and Nishu Saved Rishabh Pant Life: रजत और निशु ने ऋषभ पंत का नाम सुना था, लेकिन चेहरा नहीं देखा था. जब पंत को लेकर वे एम्बुलेंस में निकले, तो रास्ते में उनके बारे में गूगल सर्च किया. ऋषभ पंत ने उनसे कहा कि मेरे नाम की स्पेलिंग सही तरीके से डालो, तभी मेरी फोटो गूगल सर्च में आएगी. पंत ने खुद अपने नाम की सही स्पेलिंग लिखी थी उनके फोन में. उन्होंने लड़कों को थैंक्यू बोला और कहा कि दोनों उनके पास ही रहें.
Source link