sidharth malhotra Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा (sidharth malhotra) और कियारा आडवाणी (kiara advani) की शादी की चर्चा जोरों पर है. बताया जा रहा है कि दोनों अगले साल शादी के बंधन में बंधने में जा रहे हैं. इन्ही खबरों के बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी अपकमिंग फिल्म मिशन मजनू (mission majnu film) के गाने रब्बा जानदा (rabba janda track) के रिलीज के मौके पर रश्मिका मंदाना (sidharth malhotra) के साथ रोमांस करते दिखे. गाने के रिलीज के मौके पर सिद्धार्थ ने रश्मिका के सामने घुटनों के बल बैठकर अपने प्यार का इजहार किया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Source link