Shatrughan Sinha’s Son Luv Sinha: शत्रुघन सिन्हा (Shatrughan Sinha) के बेटे लव सिन्हा (Luv Sinha) पिछले कुछ सालों से एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय हैं. साल 2018 में आई फिल्म पलटन (paltan film) में आखिरी बार दिखे लव सिन्हा अब सनी देओल (sunny deol) और अमीषा पटेल (amisha patel) स्टारर फिल्म गदर-2 (gadar 2) में नजर आएंगे. हाल ही में लव सिन्हा ने बॉलीवुड पर निशाना साधा है. लव ने कहा कि बॉलीवुड में कई एक्टर्स ऐसे हैं जिन्हें ठीक से हिंदी बोलना नहीं आता. साथ ही उनकी एक्टिंग भी प्लास्टिक सर्जरी की तरह नकली है.
Source link