काका पान भंडार के मालिक राजू खन्ना बताते हैं कि उनके दादा ने वर्ष 1956 में यह छोटी सी पान की दुकान खोली थी. उन्होंने कई तरह के पान बनाकर खिलाने शुरू किए थे. आज तक उनके पान के स्वाद के लोग मुरीद हैं. खासकर यहां का स्पेशल मीठा पान बोलती बंद पान लोगों को बहुत पसंद है. इसकी खासियत है कि इसमें ड्राई फ्रूट, फ्रूट जेली, सौंफ, मिश्री, गुलाब की पत्ती आदि कई वस्तुएं डाली जाती है जिससे इसका स्वाद बेहतरीन हो जाता है
Source link