IND VS BAN 1st ODI Highlights: शाकिबुल हसन के ‘पंजे’ और फिर ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज (नाबाद 38 रन) की चमत्कारिक पारी की बदौलत रविवार को पहले वनडे में भारत को एक विकेट से हराकर सनसनीखेज जीत दर्ज की. मेहदी हसन (39 गेंद, चार चौके, दो छक्के) और मुस्तफिजुर रहमान (नाबाद 10 रन) के बीच अंतिम विकेट के लिये 51 रन की अटूट साझेदारी हुई. बांग्लादेश की शानदार गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाज के दिग्गज बल्लेबाज ढेर हो गए. शाकिब (36 रन पर पांच विकेट) ने अपना जादू दिखाते हुए पांच विकेट झटके. बांग्लादेश ने लोकेश राहुल (73) के जुझारू अर्धशतक के बावजूद भारत को 41.2 ओवर में 186 रन पर समेट दिया.
Source link