Mannapuram Bank Robbery : यह सभी कुख्यात बदमाश बिहार के एक शातिर गैंग के सदस्य हैं. सभी आरोपी सुबोध सिंह गैंग से ताल्लुक रखते हैं. पकड़े गए आरोपी शुभम तिवारी और अंकुश साहू ने बताया कि उनके अन्य 4 साथी अखिलेश उर्फ विकास,अर्जुन उर्फ पीयूष, मिथिलेश उर्फ धर्मेंद्र और अमित उर्फ विक्कू ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस के मुताबिक यह गैंग देशभर में कई वारदातों को अंजाम दे चुकी है और अपुष्ट जानकारी के मुताबिक तकरीबन 300 किलो सोना यह गैंग चुरा चुकी है.
Source link