सप्ताह भर की क्रिकेट गतिविधियों को समेटे मैं हाजिर हूँ, इस पॉडकास्ट में, संजय बैनर्जी का नमस्कार- सुनो दिल से. न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीतकर एक बार फिर से भारत को अगले विश्वकप से पहले आगाह किया है. यह सही है कि बारिश के कारण सीरीज बेमजा रही और तीन मैचों की सीरीज मेजबान ने 1-0 की बढ़त से जीत ली, लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन भारतीय खिलाड़ियों ने किया है उससे भारतीय क्रिकेट के चाहने वालों की हौसला अफ़साई नही होती. खिलाड़ियों का टीम में चयन और बैटिंग ऑर्डर में लगातार उथल-पुथल बताता है कि भारत का नजरिया अगले विश्वकप को लेकर अभी साफ नही है.
Source link