shraddha homicide case: श्रद्धा हत्याकांड के ‘कातिल’ आफताब पूनावाला की जिंदगी का हर राज अब धीरे-धीरे बेपर्दा होता जा रहा है. चाहे वो श्रद्धा के कत्ल की साजिश से जुड़ा हो या फिर एक के बाद एक गर्लफ्रैंड बदलने के शौक से जुड़ा राज हो. आफताब बहुत ही सोच-समझ कर अपने कदम बढ़ाता दिख रहा है. आफताब को लेकर नई जानकारी सामने आई है कि जेल में बंद आफताब अकेले ही शतरंज खेलता है, जहां दोनों छोर से बाजी वही खेलता है, यानी शह भी उसकी और मात भी.
Source link