इंडियन मार्केट में सेडान की सेल में अक्टूबर में तेजी देखने को मिली. फेस्टिवल के इस महीने में देशभर में 36,100 यूनिट्स की सेल हुई. अक्टूबर 2021 के मुकाबले ये करीब 56 फीसदी की बढ़त है. इस दौरान एक बार फिर मारुति सुजुकी ने टॉप 5 सेडान कारों में बाजी मार ली है. मारुति की डिजायर सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान रहीहै. इसमें होंडा अमेज, सिटी और ह्युंडई ऑरा को भी पछाड़ दिया. वहीं सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली कारों में भी डिजायर ने बाजी मारी है.
Source link