(*3*)
IND vs (*10*) LIVE SCORECARD: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने निर्णायक वनडे में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया है. भारतीय टीम इस समय बल्लेबाजी कर रही है. यह मुकाबला क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला जा रहा है. बारिश की वजह से टॉस में तय समय से 15 मिनट की देरी हुई. भारत ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि न्यूजीलैंड की टीम में एक परिवर्तन है. केन विलियम्सन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. इस मुकाबले पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है. शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज बराबर कर सकती है. ऑकलैंड में खेला गया सीरीज का पहला वनडे मैच में मेजबान कीवी टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया था जबकि हैमिल्टन में खेला जाने वाला सीरीज का दूसरा वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया था. दूसरे वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए थे. इसके बाद लगातार बारिश की वजह से आगे का खेल नहीं हो पाया और अंपायर ने इसे रद्द घोषित कर दिया.
Source link