नई दिल्ली. अक्सर ये देखने में आता है कि कंपनी जब कार बेचती है और जो माइलेज क्लेम करती है वो कभी भी नॉर्मल रनिंग कंडीशंस में नहीं मिलता है. लेकिन क्या आप जानते हैं समय के साथ ये माइलेज बढ़ना चाहिए और इसे आप आसानी से कुछ बातों का ध्यान रख ले भी सकते हैं. कार के माइलेज के कम होने के पीछे कई बार हमारी छोटी-छोटी गलतियां या कहें लापरवाही भी होती है. ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रख हम कार से प्रति लीटर ज्यादा माइलेज ले सकते हैं. आइये कुछ टिप्स से समझें कैसे बढ़ा सकते हैं हम अपनी कार का माइलेज.
Source link