(*3*)
ऑटोमोबाइल के शौकीनों के लिए यह साल अब तक रोमांच से भरा रहा है और साल खत्म होने से पहले लग्जरी वाहन निर्माता जैसे बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज और अन्य के पास उपभोक्ताओं के लिए और भी सरप्राइज हैं. दिसंबर में बीएमडब्ल्यू XM और X7 समेत चार वाहन लॉन्च करने जा रही है, जबकि इसके मुकाबले वाली लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज अपने EQB और GLB लाने के लिए पूरी तरह तैयार है. यहां दिसंबर में आने वाली कारों के कुछ जानकारी दी गई है.
Source link