West Bengal Tourist Place Near Kolkata: अगर आप कोलकाता जाने का प्लान बना रहे हैं और भीड़भाड़ से दूर समुद्र और ग्रामीण अंचलों को जीने की इच्छा है तो यह खबर आपके लिए है. हम कुछ ऐसे डेस्टिनेशन की जानकारी लेकर आए हैं, जहां जाने के लिए आपको घंटे भर लगेंगे. ये जगहें कोलकाता के बेस्ट वीकेंड डेस्टिनेशन के रूप में भी जाने जाते हैं. इसमें दार्जिलिंग जिले का छोटा सा हिलस्टेशन कालिंपोंग, ताजपुर बीच, बीरभूम जिले में स्थित शांतिनिकेतन, यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित सुंदरबन और विष्णुपुर की यात्रा कर सकते हैं.
Source link