Tips to reuse tea baggage: कई लोग टी बैग वाली चाय पीने के बेहद शौकीन होते हैं. मगर चाय पीने के बाद लोग अक्सर टी बैग को बेकार समझकर फेंक देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टी बैग से आप रोजमर्रा के कई कामों को आसान बना सकते हैं? ऐसे में अगर आप भी टी बैग (Tea bag) को फेंकने की भूल करते हैं. तो कुछ आसान तरीकों से आप इसे रियूज कर सकते हैं. दरअसल सर्दियों में अक्सर लोगों के दिन की शुरूआत ही चाय की चुस्की के साथ होती है. वहीं चाय बनाने के बाद ज्यादातर लोग टी बैग को वेस्ट मटेरियल मानकर डस्टबिन में डाल देते हैं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं टी बैग को दोबारा इस्तेमाल करने के कुछ तरीके, जिसे ट्राई करके आप घर के कई कामों को चुटकियों में खत्म कर सकते हैं.
Source link