(*5*)
Winter Vacation Tourist Places: हल्की-हल्की ठंड लगनी शुरू हो गई है और इस मौसम में हर किसी को वेकेशन का इंतजार रहता है. इस विंटर वेकेशन को अगर आप यादगार बनाना चाहते हैं या आप अपने वेकेशन को देश के उन हिस्सों में बिताना चाहते हैं, जो अबतक ज्यादा एक्सप्लोर नहीं हुई है तो आपको बता दें कि कई ऐसी यूनिक जगहें हमारे देश में हैं, जिन्हें दुनिया की सबसे बेहतरीन ट्रैवल डेस्टिनेशंस कह सकते हैं. यहां आप परिवार के साथ अच्छा समय तो गुजार ही सकते हैं, यहां की खुली वादियां आपको साल भर के लिए तरोताजा भी कर देंगी.
Source link