World Cup Tales: यह एमएस धोनी का बतौर कप्तान आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था. इसकी मेजबानी भारत कर रहा था. विराट कोहली रनमशीन बन चुके थे. जसप्रीत बुमराह आग बरसाना शुरू कर चुके थे. हार्दिक पंड्या की हार्ड हिटिंग भी अब टीम इंडिया की खूबी बन चुकी थी. रोहित शर्मा का करियर उफान पर था. माही का मिडास टच अभी बाकी था. सोचिए इतनी खूबियों के साथ अगर टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में उतरी होगी तो क्या हुआ होगा. वर्ल्ड कप टेल्स के छठे एपिसोड में आज उसी वर्ल्ड कप की कहानी, जिसमें भारत ने बेहतरीन आगाज किया, लेकिन उसकी फाइनल स्क्रिप्ट किसी और ने लिखी.
Source link