Happy Birthday Raveena Tandon: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) 26 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मना रही है. रवीना आज 48 साल की हो गई हैं. बता दें कि बॉलीवुड में रवीना को आए हुए तीन दशक से ज्यादा हो चुका है. वह 32 साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. ऐसे में तब और अब में रवीना के अंदर काफी बदलाव आए. एक्टिंग के साथ ही बढ़ती उम्र में भी रवीना आज भी उतनी झक्कास और एकदम फिट हैं जैसे वह अपने डेब्यू के टाइम पर हुआ करती हैं. आज रवीना की कुछ बेहतरीन फोटो को देखने साथ ही जानेंगे उनके बारे में कुछ खास बातें..
Source link