Kapil Sharma Love story: कपिल शर्मा की लव स्टोरी भी किसी फिल्म से कम नहीं है. पहले प्यार, फिर तकरार और कई सालों के उतार-चढ़ाव के बाद कपिल ने साल 2018 में गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath Instagram) से शादी कर ली. दोनों की मुलाकात साल 2005 में हुई थी. कपिल उस समय 24 साल के थे और गिन्नी महज 19 साल की. दोनों ने साथ में थियेटर किया इसी दौरान प्यार हो गया. लंबे संघर्ष के बाद आज दोनों शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं.
Source link