T20 World Cup 2007: जब हम T20 वर्ल्ड कप की बात करते हैं तो सबसे पहले धोनी ब्रिगेड का ख्याल आता है. भारत ने 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में ही पहला T20 वर्ल्ड कप जीता था. वह भी तब, जब भारतीय टीम सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, जहीर खान के बिना मैदान पर उतरी थी. T20 वर्ल्ड कप के आगाज से अंजाम तक, हर पल की अनगिनत कहानियां हैं. इन्हीं कहानियों को हम World Cup Tales Series में लेकर आ रहे हैं. आज पढ़िए सीरीज का पहला एपिसोड.
Source link