Maratha Mandir: करवा चौथ के मौके पर शाहरुख खान और काजोल की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की याद लाजिमी है. इसके साथ ही आपके जेहन में मुंबई के प्रसिद्ध मराठा मंदिर थिएटर की याद भी हो आएगी, जहां यह फिल्म पिछले 27 साल से लगातार चल रही है. एक फिल्म के लगातार शो का यह रिकॉर्ड बिरले ही देखने को मिलेगा. नेशनल सिनेमा-डे पर जब हिंदी फिल्मों के सर्किट में कम रेट के टिकट दर की शुरुआत की पहल हुई है, तो यह जानना जरूरी है कि DDLJ के लगातार चलने की वजह मराठा मंदिर थियेटर में इस फिल्म का सस्ता टिकट भी है.
Source link