फिल्मी जीवन में ‘कुली’ की शूटिंग के समय सेट पर हुए हादसे के अलावा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को उनकी बीमारियों ने भी कम परेशान नहीं किया है. कभी पेट दर्द जिसे डॉक्टरों ने बाद में डायवर्टिकुलाइटिस कहा तो कभी टीबी और लिवर की बीमारी से जूझता यह अभिनेता आज भी मनोरंजन की दुनिया का सरताज बना हुआ है, आगे भी बना रहे, उसके अपार चाहने वाले हमेशा यही चाहते हैं. वे जानते हैं कि यह शरीर नश्वर है, फिर भी चाहते हैं कि अमिताभ मृत्युंजय हों…
Source link