India-Africa T20 :इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी टी 20 मुकाबला 4 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस मैच के लिए टिकट की मारामारी जारी है. टिकट की आस में दिनभर दर्शक होलकर स्टेडियम के बाहर इकट्ठा होकर जोड़ तोड़ करते दिखाई दे रहे हैं. मैच के दौरान 28 हजार दर्शकों की क्षमता वाला पूरा स्टेडियम खचाखच भरा होगा, क्योंकि सारे टिकटों की बिक्री हो चुकी है.इंदौर में दो साल बाद होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है. इंदौर के क्रिकेट प्रेमी भारतीय क्रिकेट टीम के सितारा बल्लेबाज को चौके-छक्के लगाते हुए देखना चाहते हैं. शहर के बल्लेबाज रजत पाटीदार और तेज गेंदबाज आवेश खान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है. आवेश पहले भी भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं. जबकि रजत को पहली बार मौका मिला है. पिछली बार होलकर स्टेडियम में 7 जनवरी 2020 को भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला गया था.
Source link