Harsha Bhogle Slams English Media: दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की चार्ली डीन को क्रीज छोड़ने पर रनआउट क्या कर दिया मानो दुनिया में तूफान ही आ गया. जबकि यह रनआउट पूरी तरह ICC के नियमों के तहत था, लेकिन इंग्लैंड के मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर इस पर भड़क गए और इसे ‘मांकडिंग’ करार देते हुए खेल भावना के खिलाफ बता दिया. अब दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले भी इस मामले में कूद पड़े हैं. उन्होंने इंग्लैंड की मीडिया और लोगों की जमकर खबर ली है.
Source link