International Seminar on Osteopathy: डॉक्टर जिओवानी बोनफंटी ने यह भी बताया कि आने वाले समय में भारत में आईकॉम (ICOM) ग्लोबल – यूरोप एवं नेसकोट-यूके (NESCOT-UK) के द्वारा दो वर्षीय ओस्टियोपैथी में डिप्लोमा एवं मास्टर डिग्री (MSc) की शुरुआत की जायेगी. ये भारत में आने वाले समय में मैनुअल मेडिसीन की पढ़ाई में बहुत बड़ा परिवर्तन साबित होगा. इससे अस्थि एवं जोड़ों विशेषकर रीढ़ की हड्डी से संबंधित परेशानियों का बिना ऑपरेशन के स्थाई समाधान के इलाज में बहुत बड़ा परिवर्तन आयेगा.
Source link