World Gratitude Day 2022: आज दुनियाभर में ‘वर्ल्ड ग्रैटिट्यूड डे’ यानी ‘विश्व कृतज्ञता दिवस’ मनाया जा रहा है. ‘वर्ल्ड ग्रैटिट्यूड डे’ को सेलिब्रेट करने की शुरुआत वर्ष 1966 में हुई थी. इस दिन को सेलिब्रेट करने का खास उद्देश्य लोगों को धन्यवाद और प्रशंसा की भावना को व्यक्त करने, इसके महत्व को समझाना है. लोगों के द्वारा किए जाने वाले नेक कार्यों के प्रति आभार प्रकट करना है. साथ ही इस विश्व में मौजूद तमाम अच्छी व अद्भुत चीजों, प्रकृति आदि के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना भी है. कभी-कभी हम अपने व्यस्त जीवन में इतने उलझ जाते हैं कि अपने आसपास मौजूद लोगों की उपेक्षा कर बैठते हैं. खासकर, उनकी जिन्होंने आपके हर सुख-दुख में आपका साथ दिया. तो इस खास मौके पर आप उन सभी के प्रति आभार प्रकट करने के लिए भेजें ये सकारात्मक संदेश, जिन्होंने किसी ना किसी रूप में आपकी हमेशा मदद की हो.
Source link