Amazing Village: फ्लोरिडा के दक्षिणी इलाके में बसे इस गांव में करीब 200 लोग रहते हैं. 2009 में पैस्टर डेक विडरो ने इस गांव को बसाया था. उसका मकसद था कि यौन अपराधों को लेकर सजा पूरी कर चुके लोग, वापस समाज से जुड़ सकें. इस गांव में रहने वाले ऐसे हैं जो यौन अपराध में शामिल होने के बाद अपनी सजा काट चुके हैं.
Source link