अलवर में जिंदा शख्स ने बनवाया अपना मृत्यु प्रमाण-पत्र : राजस्थान के अलवर में एक शख्स ने फर्जीवाड़े (Fraud) की हदें पार करते हुए दो बार अपना मृत्यु प्रमाण-पत्र (Death certificates) बनवा लिया. इस शख्स ने यह सब बकाया किराया और अन्य लोगों से उधार लिये गये रुपये चुकाने से बचने के लिए किया. मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाने के बाद वह करीब दो साल तक वह अपने घर में दुबका और बाहर नहीं निकला.
Source link